न्यूकलीयर डील की आड़ में हो रही कई प्रकार की अवांछित डीलोंके चलते महामहीम राष्ट्रपती से अपील है की वे तुंरत लोकसभा को बर्खास्त करें
पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा है की मनमोहन सरकार को गिराने और बचाने के लिए घोडों की जो खरीद फरोक्त हो रही है, उसे रोका जाना चाहिए कल तक जो एक दूसरे की शकल देखना पसंद नहीं करते थे, आज गले में हाथ डालकर कैमरे के सामने हंस रहे हैं
सिंह सरकार विशवास मत जीते या हारे, अरबों रुपयों की डील (या हेरफेर ) जरूर होगी
यह न्यूक्लीयर डील देशहित में हो ना हो लेकिन इसके लिए परदे के पीछे हो रही डीलें देशहित में कदापि नहीं है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आप भी कमाल करते हैं. महामहिम से अपील कर रहे है. क्या आप नहीं जानते कि यह महामहिम बस नाम के महामहिम हैं. बिना सरकार की सिफारिश के कुछ नहीं कर सकते. सिफारिश उससे करनी चाहिए जो उसे पूरा कर सके. सोनिया अम्मा से सिफारिश करिए.
Post a Comment