Monday, July 21, 2008

तरुण तेजपाल.. हमें इंतजार है...

मनमोहन सरकार को बचाने और गिराने के लिए हुए अलग-अलग प्रयासों के चलते, भारत में स्टिंग ओपरेशन के द्वारा इन्वेस्टिव जर्नलिज्म के प्रणिता श्री तरुण तेजपाल भी अभी काफी व्यस्त होंगें

करोडो की डील में छोटी मोटी असावधानी होना स्वाभाविक है और तहलका के लिए ये काफी है

मुझे उम्मीद है कि जल्द ही तरुण कोई सनसनीखेज तहलका करेंगें

तरुण ! हम इंतजार कर रहे है

1 comment:

Anonymous said...

तरुण नाम का यह चौकट फोकट मे काम नही करता । माल फेको तब इसका काम देखो । तहलका को सिर्फ भाजपा के विरुद्ध काम करने के लिए प्रयोजित किया गया है ।